व्यापार

सेंसेक्स एशियाई रुख में नरमी के बीच 106 अंक टूटा

92930-412737-stocksस्तक टाइम्स/एजेंसी-  नई दिल्ली:  मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक मंगलवार को शुरुआती कारोबार में कमजोर वैश्विक रुख के बीच बिकवाली बढ़ने से 106 से अधिक अंक टूटा। कारोबारियों ने कहा कि वायदा खंड की अक्टूबर श्रृंखला के समाप्त होने से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण बाजार टूटा। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान के कारण भी बाजार पर दबाव पड़ा।

सेंसेक्स सोमवार 108.85 अंक गिरकर बंद हुआ था और मंगलवार यह 106.83 अंक या 0.39 प्रतिशत टूटकर 27,255.13 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 27.40 अंक या 0.33 प्रतिशत टूटकर 8,233.15 पर आ गया। आवास ऋण मुहैया कराने वाले प्रमुख कंपनी एचडीएफसी के शेयर में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। बंबई शेयर बाजार में सबसे अधिक नुकसान दर्ज करने वाली कंपनियों में ओएनजीसी (2.5 प्रतिशत) और ल्यूपिन (2.2 प्रतिशत) रही। हिंडाल्को और वेदांता के शेयर दो प्रतिशत तक लुढ़के जबकि दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल शुरआती कारोबार में एक प्रतिशत तक टूटा।

 

Related Articles

Back to top button