व्यापार

सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट का दौर जारी

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सुबह सेंसेक्स और निफ़्टी में जबरदस्त गिरावट देखी गई . हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट का दौर जारी

बता दें कि कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखी गई. सुबह 10:29 बजे सेंसेक्स 202अंकों की तेजी के साथ 36080पर कारोबार कर रहा था . वहीं निफ़्टी 69 अंकों की गिरावट के साथ 11060 पर कारोबार कर रहा था . इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी गिरावट देखी गई. बीएसई 202अंकों की गिरावट के साथ 36080 पर कारोबार कर रहा था , वहीं एनएसई 69 अंकों की गिरावट के साथ 11060 पर कारोबार कर रहा था .

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स और निफ़्टी में गिरावट का दौर जारी था. सेंसेक्स 249 अंकों की गिरावट के साथ 36033 के स्तर पर बंद हुआ , वहीं निफ़्टी 80 अंकों की गिरावट के साथ 11049 के स्तर पर बंद हुआ. कल की तेजी के बाद आज की इस गिरावट ने कारोबारियों को अचंभित कर दिया .

Related Articles

Back to top button