व्यापार

सेंसेक्स की सूची में सात शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

सेंसेक्स की सूची में शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण में गत सप्ताह 69,917.79 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है. सर्वाधिकलाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 42,255.18 करोड़ रुपए बढ़ गया. लेकिन बाजार पूंजीकरण टीसीएस सबसे आगे रही.सेंसेक्स की सूची में सात शीर्ष कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

मिली जानकारी के अनुसार गत सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 42,255.18 करोड़ रुपए की बढ़त के साथ 6,30,185.08 करोड़ रुपए हो गया. जबकि टीसीएस का मार्केट कैप 9,265.16 करोड़ बढ़कर 6,61,348.08 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 6,513.29 करोड़ चढ़कर 2,26,510.88 करोड़ रुपए हो गया. वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 9,887.3 करोड़ रुपए घटकर 4,98,996.93 करोड़ रुपए पर पहुँच गया.

बता दें कि मारुति सुजुकी और ओएनजीसी का पूंजीकरण घटा है.मारुति सुजुकीका पूंजीकरण 7,831.42 करोड़ गिरकर 2,65,164.37 करोड़ रुपए और ओएनजीसी का 2,053.31 करोड़ घटकर 2,31,960.73 करोड़ रुपए हो गया. शीर्ष दस कंपनियों की सूची में टीसीएस अव्वल है. टीसीएस का बाजार पूंजीकरण गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर 100 अरब डॉलर के पार हो गया और वह 100 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई.इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, इन्फोसिस, ओएनजीसी और कोटक महिंद्रा का स्थान है.

Related Articles

Back to top button