व्यापार

सेंसेक्स बड़ी उछाल के साथ 30 हजार के पार, रुपया हुआ कमजोर

वैश्विक बाजार में उथल-पुथल के बावजूद घरेलू बाजार बेहतर बड़ी उछाल के साथ 30 हजार के स्तर पर खुला है। आज 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 186 अंकों की गिरावट के साथ के 30,081 स्तर पर खुला है। वहीं  50 शेयरों वाला निफ्टी भी को भी बढ़त मिली है। निफ्टी 36 अंकों की गिरावट के साथ 9,348 के स्तर पर खुला है।

ये भी पढ़ें: तेज गति से बढ़ रहा है भारत का चॉकलेट बाजार

इसके सात ही रुपये की शुरुआत में भी मजबूती आई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की बढ़त के साथ 64.18 के स्तर पर खुला है। इससे पहले डॉलर के बुधवार को मुकाबले रुपया के  64.12 के स्तर पर बंद हुआ था। इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट के साथ खुला था। बुधवार को सेंसेक्स ने 29,932 के स्तर पर खुला, वहीं निफ्टी 9,322 पर खुला था।
 
 

Related Articles

Back to top button