व्यापार

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 74 अंक चढ़ा

दस्तक टाइम्स एजेंसी/मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सूचकांक एशियाई बाजारों में तेजी के रझान के बीच लगातार चौथे दिन अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए आज के शुरआती कारोबार में 74 अंक से अधिक चढ़ा। सेंसेक्स 74.32 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 23,783.47 पर पहुंच गया। सूचकांक ने पिछले तीन सत्रों में 517.18 अंक की तेजी दर्ज की थी।

 हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, एमएंडएम, ल्यूपिन, आरआईएल, एसबीआई, ओएनजीसी, डाक्टर रेड्डीज लैब, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अडाणी पोर्ट्स और टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज हुई। इधर एनएसई निफ्टी 16.05 अंक या 0.22 प्रतिशत चढ़कर 7,226.80 पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों से सकारात्मक रख अख्तियार करते हुए खुदरा निवेशकों ने जमकर लिवाली की जिससे यहां रझान प्रभावित हुआ।

Related Articles

Back to top button