व्यापार

सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33174 के स्तर पर, निफ्टी 10183 पर बंद

दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33174 के स्तर पर और निफ्टी 53 अंक की तेजी के साथ 10183 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 1.32 फीसद और स्मॉलकैप में 1.74 फीसद की तेजी देखने को मिली है।सेंसेक्स 108 अंक चढ़कर 33174 के स्तर पर, निफ्टी 10183 पर बंद

PSU शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू शेयर्स (2.98 फीसद) में देखने को मिली है। बैंक (0.78 फीसद), ऑटो (0.40 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.61 फीसद), एफएमसीजी (0.50 फीसद), आईटी (0.45 फीसद), मेटल (1.83 फीसद), फार्मा (0.74 फीसद) और रियल्टी में (0.29 फीसद) की तेजी देखने को मिली है।

आईओसी टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 38 हरे निशान में, 11 गिरावट के साथ और एक बिना किसी पर्वतन के कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईओसी, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, हिंदपेट्रो, हिंडाल्को और एसबीआईएन के शेयर्स में हुई है। वहीं गिरावट इंफ्राटेल, भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर्स में हुई है।

करीब 11.45 बजे

शेयर बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। करीब 11.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20 अंक चढ़कर 33086 के स्तर पर और निफ्टी 11 अंक चढ़कर 10142 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.64 फीसद और स्मॉलकैप में 1.23 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू शेयर्स में देखने को मिल रही है।

शुरुआती मिनटों में

मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत जबरदस्त बढ़त के साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में मिडकैप इंडेक्स में भी 1 फीसद से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सरकारी बैंकिंग इंडेक्स भी 1 फीसद से ज्यादा के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर – टॉप लूजर 
बाजार की तेजी में आज सभी इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स में देखने को मिल रही है। तीनों ही इंडेक्स एक फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं आइटी और फार्मा इंडेक्स में भी आधे फीसद से ज्यादा का उछाल है। निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 37 हरे निशान में और 13 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, विप्रो, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस और हिंदपेट्रो के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट इंफ्राटेल, गेल, भारती एयरटेल, हीरो मोटो कॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर्स में देखने को मिल रही है। 

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 669 अंक चढ़कर 24202 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 70 अंक चढ़कर 2658 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 3.26 फीसद की बढ़त के साथ 7220 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।

वहीं आज सुबह भारतीय बाजार खुलने से ठीक पहले जापान का इंडेक्स निक्केई 1.66 फीसद की बढ़त के साथ 21110 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई 29 अंक ऊपर 3163 के स्तर पर और हैंगसैंग 234 अंक चढ़कर 30783 के स्तर पर है। तायवार का इंडेक्स कोस्पी भी 0.61 फीसद की बढ़त के साथ 2451 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

क्यों चढ़े दुनियाभर के शेयर बाजार?
भारत समेत दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी की वजह अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार थमने के संकेतों से है। दरअसल चीन ने ट्रेड सरप्लस को नियंत्रित करने के लिए अमेरिका से सेमीकंडक्टर का आयात बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। चीन ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया और ताइवान से आने वाले सेमीकंडक्टर का कुछ हिस्सा अमेरिका से आयात करने को तैयार है। इसके बाद अमेरिका और तमाम एशियाई बाजारों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button