व्यापार

सेंसेक्स 51 अंक और टूटा, निफ्टी 8,700 से नीचे आया

sensex downमुंबई : शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बुधवार को लगातार तीसरे दिन जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग 51 अंक के नुकसान से एक माह के नए निचले स्तर पर आ गया। कमजोर एशियाई संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के बीच नेशनल स्टाक एक्सचैंज का निफ्टी 8,700 अंक से नीचे आ गया। धातु, स्वास्थ्य सेवा, तेल एवं गैस, पूंजीगत सामान तथा प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच इससे पिछले दो सत्रों में भारतीय बाजारों में बिकवाली का दबाव रहा। उतार चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,725.75 अंक पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 28,608.18 से 28,843.23 अंक के दायरे में रहा। अंत में सेंसेक्स 50.70 अंक या 0.18 प्रतिशत के नुकसान से 28,659.17 अंक पर बंद हुआ। यह 11 फरवरी के बाद सेंसेक्स का निचला स्तर है। इस तरह तीन सत्रों में सेंसेक्स 790 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है। इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचैंज का निफ्टी 12.10 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 8,700 से नीचे 8,699.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,682.35 से 8,755.60 अंक के दायरे में रहा। निफ्टी में तीन दिन में 237.80 अंक की गिरावट आई है।

Related Articles

Back to top button