फीचर्डराष्ट्रीय

सेना कर रही नए रडार सिस्टम का इस्तेमाल, नहीं बच पाएंगे घर में छुपे आतंकी

कश्मीर में घरों में छुप कर बैठे आतंकियों की अब खैर नहीं है। सेना इन आतंकियों से निपटने के लिए नई रणनीति बना रही है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सेना सर्च ऑपरेशन के दौरान जिहादियों और आतंकियों को पकड़ने के लिए नए रडार सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है। यह रडार घरों में और दीवार के आरपार एक्सेस करने में भी सक्ष्म है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि इन रडार सिस्टम को अमेरिका और इजरायल से पहले ही मंगाया जा चुका है। 
सेना कर रही नए रडार सिस्टम का इस्तेमाल, नहीं बच पाएंगे घर में छुपे आतंकी
 
ये रडार सिस्टम सेना के जवानों को उन आतंकियों की लोकेशन ट्रेस करने में मदद करेंगे, जो अंडरग्राउंड होकर काम करते हैं। अधिकारी ने बताया कि कुछ जवान इन रडार सिस्टम का इस्तेमाल कश्मीर में कर रहे हैं। 

ये भी पढ़े: सेना ने अभियान जारी रखते हुए उड़ी सेक्टर में छह आतंकियों को मार गिराया

बता दें कि सेना को इस तरह के रडार के जरूरत सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मिली असफलता के बाद पड़ी। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस घर में छुपे आतंकियों को खोज रही थी। सेना की इंटेलिजेंस एजेंसी को खबर मिली थी कि कुछ जिहादी आतंकी कश्मीर में घरों में छुपकर आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद से सेना ने यह ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया था। 

 

Related Articles

Back to top button