उत्तर प्रदेश

सेना का नकली ‘मेजर’ गिरफ्तार, पूछने पर बताई ये वजह

लखनऊः लखनऊ जिले के चारबाग रेलवे स्टेशन से एक फर्जी सेना अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया फर्जी अधिकारी मेजर की वर्दी पहनकर रेलवे स्टेशन पर घूम रहा था। वहां मौजूद सैन्य अधिकारियों ने शक होने पर उसे हिरासत में लिया और जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी की पूछताछ में आरोपी की पहचान इंटर पास सर्वेश कुमार त्रिपाठी के रूप में की गई। यह सुल्तानपुर जिले के रमनपुर गांव हालपताका का रहने वाला है। सर्वेश ने बताया कि वो आर्मी में भर्ती के लिए गया था, लेकिन हाइट कम होने के कारण सिलेक्शन नहीं हो सका। घरवालों से झूठ बोला कि मैं आर्मी में ट्रेनिंग पीरियड पर हूं। करीब 1 महीने से मैं झूठ बोल रहा हूं। साथ ही उसने बताया कि मेजर की वर्दी अपने शौक के लिए पहनी थी, जो लखनऊ के कैंट इलाके से खरीदी थी। सुल्तानपुर से अपनी मां को लेने जा रहा था, इसीलिए मैं आर्मी कोच के डिब्बे में चढ़ा था।
ऐसे पकड़ में आया फर्जी मेजर
जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार सिंह के मुताबिक, मेजर की वर्दी पहनकर युवक प्लेटफॉर्म पर टहल रहा था। तभी वहां मौजूद सैन्यकर्मियों की इसपर नजर पड़ी। वर्दी पर स्टिकर सही से नहीं लगा था। जिसपर सैन्यकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने इससे तैनाती-रेजिमेंट के बारे में पूछा। गलत जवाब से फर्जी होने का पता चला गया और उसे अरेस्ट किया गया। मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button