उत्तर प्रदेश

एक दिन पूर्व घर से लापता युवक का शव नदी में मिला

लखनऊ। चौक क्षेत्र में एक युवक का शव गोमती नदी में उतराता हुआ मिला। युवक का शव देख एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोेस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त मृतक के पिता ने की है। पुलिस ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था और दो दिन पूर्व घर से विवाद कर भाग था। इस पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
चौक के न्यू तुससीदास मार्ग निवासी राजेश कुमार वर्मा कारोबारी हैं। राजेश परिवार के साथ रहते हैं। इनके साथ इनका बेटा अंकित वर्मा (27) भी साथ में रहता था। पुलिस का कहना है कि अंकित मानसिक रूप से परेशान था, जिसका उपचार करीब एक वर्ष से चल रहा था। इसके साथ ही वह नशे का आदी था। दो जुलाई की शाम अंकित घर से विवाद कर चला गया था। इस पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने खोजबीन कर अंकित को घर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि अंकित सोमवार शाम घर में परिजनों से विवाद कर लिया, जिसके बाद घर से चला गया। काफी देर बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लगा। इस पर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने अंकित की गुमशुदगी दर्जकर जांच शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि देर रात अंकित ने किसी के मोबाइल नम्बर से फोनकर बताया कि वह सुसाइड करने जा रहा है, जिसके बाद फोन काट दिया। परिजन इसको लेकर काफी परेशान हो गये और उसकी तलाश शुरू कर दिये। पुलिस का कहना है कि मंगलवार दोपहर करीब 12ः15 पर फैजुल्लागंज निवासी मोन्टू ने पुलिस को सूचना दिया कि एक युवक का शव गोमती नदी में उतरा रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और राजेश वर्मा को बुलाया। राजेश ने शव की शिनाख्त बेटे अंकित के रुप में की, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button