फीचर्ड

सैमसंग के इन स्मार्टफोन पर आने वाला है एंड्राइड नॉगट अपडेट

विश्व में अपने प्रमुख स्मार्टफोन के लिए जाने जाने वाली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के स्मार्टफोन के बारे में एक नयी जानकारी सामने आयी है. जिसमे पता चला है कि सैमसंग के Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन में जल्दी एंड्राइड नॉगट अपडेट दिया जाने वाला है.  सामने आयी रिपोर्ट में बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में एंड्राइड नॉगट अपडेट दिया जाने वाला है.  सैमसंग के Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन को एंड्राइड नॉगट अपडेट के साथ देखा गया है.

‘पापा, अब नहीं लौट पाऊंगी’…और बाप की आंखों के सामने ही दम तोड़ गई बेटी

इस लिस्ट में  SM-G570Y/DS, SM-G570M/DS, SM-G570 F/DS, SM-G570f/DD, SM-G570Y और SM-G570M आदि मॉडल शामिल है. जिनमे एंड्राइड नॉगट अपडेट दिया जाने वाला है. हालांकि यह कब तक रोलआउट किया जायेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.  सैमसंग ने इस साल की शुरूआत में भारत में Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन को 14,790 रुपए की कीमत में लांच किया था.

इन स्मार्टफोन पर SNAPDEAL दे रही है भारी डिस्काउंट

सैमसंग के गैलेक्सी J5 प्राइम स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले के साथ 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 2GB रेम, 16जीबी इंटरनल मेमोरी,  एंड्रायड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में एस पावर प्लानिंग और एस सिक्योर फीचर भी दिए गए है.

 

Related Articles

Back to top button