ज्ञान भंडार
सोच भी नहीं सकते एचटीसी ने कितने दाम में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन
ताइवानी कंपनी एचटीसी ने 2016 की अपनी पहली फ्लेगशिप डिवाइस HTC 10 लांच कर दी है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा सीटाइप चार्जिंग पोट दिया गया है। हालाकि इसकी कीमत से मार्केट में काफी लोगों को नाराजगी है। फोन में फुल मेटल बॉडी दी गई है इसमें 5.2 इंच का क्वाडएचडी डिस्प्ले लगा हुआ है साथ में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
एंड्रायड के मार्शमैलो ओएस पर रन करने वाले एचटीसी 10 में 3000 एमएएच की बैटरी लगी हुई है। इसके अलावा फोन के दूसरे फीचरों के बारे में जानने के लिए देखें एचटीसी 10 का हिन्दी में फस्टलुक।