फीचर्डराष्ट्रीय

सोनिया ने साधा मोदी पर निशाना

sonia-gandhi_Fनई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की राजनीति से जुड़े मुद्दों को विदेशी धरती पर उठाने के लिए में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज कड़ी आलोचना की और कहा कि मोदी सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कोई भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है। गांधी ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी पर करारा हमला किया और कहा कि यह यह बेहद चिंताजनक स्थिति है कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने देश के भीतर की राजनीतिक स्थिति को विदेश की धरती पर उछाला है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पिछले माह फ्रांस की यात्रा के दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन-संप्रग सरकार के दौरान हुए कार्याें पर कटाक्ष किया था और फिर कनाडा में उन्होंने संप्रग सरकार के लिए अपमानजनक जुमला इस्तेमाल किया था। मोदी ने कहा था कि भारत को ‘स्केम इंडिया की बजाय स्किल इंडिया’ यानी घोटाले की छवि को बदलकर कौशल विकास वाला देश बनाना है। सोनिया ने आरोप लगाया कि मोदी केंद्र सरकार में सत्ता की धुरी बन गए हैं और सरकार की पूरी ताकत का एकीकरण करके वह लोकतंत्र को नए ढंग से परिभाषा कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय सत्ता का केंद्र बन गया है और केंद्र सरकार की सारी ताकत वहीं केंद्रीयकृत होकर रह गई है। नौकरशाह बेबस महसूस कर रहे हैं और सभी जरूरी फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय में मंजूरी के लिए लंबित पडी हुई है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी सत्ता के केंद्रीयकरण की अपनी पुरानी नीति को गुजरात की तर्ज पर यहां भी दोहरा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button