व्यापार

सोने की कीमत पर दिखा तेज मांग का असर, जानिए कितने का हुआ 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबार में सोने की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 300 रुपए के उछाल के साथ 31,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। सोने की कीमत में आई इस तेजी का कारण मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से की गई तेज खरीदारी रही है। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली है।

दिन के कारोबार में चांदी 360 रुपए के उछाल के साथ 39,760 रुपए प्रति किलो ग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी की कीमत में आई यह तेजी इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से की गई तेज उठान के चलते आई है। वहीं व्यापारियों का कहना है कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते सेंटिमेंट मजबूत हुए हैं क्योंकि डॉलर सूचकांक दो हफ्तों के निचले स्तर पर है और बाजार को यूएस इन्फ्लेशन डेटा और फेड बैठक के मिनट्स का इंतजार है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.40 फीसद के उछाल के साथ 1,344.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.15 फीसद के उछाल के साथ 16.57 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। इसके अलावा घरेलू बाजारों में खुदरा विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरी की ओर से की गई खरीदारी ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 300 रुपए के उछाल के साथ 31,850 और 31,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। बीते तीन सत्रों में सोने में 200 रुपए का उछाल देखा जा चुका है। वहीं गिन्नी के भाव 24,800 रुपए आठ ग्राम प्रति पीस पर बरकरार रहे हैं।

Related Articles

Back to top button