जीवनशैली

स्तनों में बदलाव के ये हो सकते है संकेत

कहा जाता है कि महिला के शरीर को खूबसूरती प्रदान करने के लिए स्तन को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. लेकिन कई बार स्तनों के आकार में अचानक होने वाली बढ़ोतरी को किसी समस्या का संकेत भी समझ जाता है. हालाँकि इस परिवर्तन को प्रेग्नेंसी, गर्भनिरोधक दवाओं और हॉर्मोनल बदलावों से भी जोड़ा जाता है.स्तनों में बदलाव के ये हो सकते है संकेत

* इसके अलावा स्तनों के आकार में अचानक कमी होती है तो यह माना जाता है कि शरीर में एस्ट्रोजन लेवल के घटने के कारण होता है.

* इसके अलावा लार्ज साइज ब्रा को कई बार कैंसर से भी जोड़ा जाता है.

* कई बार स्तनपान और उम्र बढ़ने की वजह से त्वचा में लचीलापन कम हो जाता है, जिस कारण इनका आकार भी बदलता है.

* कई बार स्तन में गांठ पड़ जाती है लेकिन यह इतनी बड़ी चिंता का विषय नहीं है. क्योकि कई बार पीरियड्स के दौरान भी गांठ बन जाती है और इसमें दर्द भी हो सकता है.

* कई बार गलत साइज की ब्रा के कारण कंधों में दर्द हो सकता है.

* इसके अलावा यदि स्तनों में दर्द होता है तो इसे आयरन की कमी का संकेत माना जाता है.

* जब निपल्स के आकार में बदलाव होता है तो डॉक्टर से मिलना बहुत जरुरी हो जाता है. क्योकि यह कैंसर का संकेत भी हो सकता है.

Related Articles

Back to top button