राष्ट्रीय

‘स्पाट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंत पर बैन जारी रखना गलत’

shreesantकोच्चि: भारत के दागी खिलाड़ी एस श्रीसंत का समर्थन करते हुए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने आज कहा कि आईपीएल 2013 स्पाट फिक्सिंग मामले में दिल्ली की अदालत के इस तेज गेंदबाज को बरी करने के बावजूद बीसीसीआई का उस पर लगा प्रतिबंध नहीं हटाना ‘गलत’ है। 2 साल बाद अपना करियर दोबारा शुरू करने की कोशिशों में जुटे श्रीसंत का समर्थन करते हुए चांडी ने कहा कि कोई अन्याय नहीं होना चाहिए। चांडी ने यहां कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर बीसीसीआई की स्थिति सही है। अदालत ने स्पाट फिक्सिंग के मामले में उसे बरी कर दिया है। ऐसी स्थिति में भारतीय बोर्ड को फैसले को स्वीकार करना चाहिए और मौजूदा प्रतिबंध हटाना चाहिए। श्रीसंत, स्पिनर अंकित चव्हाण और अंजित चंदीला सहित सभी 36 आरोपियों को दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने पिछले महीने बरी कर दिया था लेकिन बीसीसीआई ने मौजूदा प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया।
बीसीसीआई के फैसले के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में लोकतंत्र है। हमारे राजतंत्र में प्रत्येक पहलू में जांच पड़ताल और संतुलन की प्रणाली है।. श्रीसंत के पक्ष में आए अदालत के फैसले को देखते हुए बोर्ड को मुख्यधारा के क्रिकेट में उसकी वापसी के अधिकार को स्वीकार करना चाहिए, लेकिन बोर्ड अलग रवैया अपना रहा है। यह गलत है। श्रीसंत को न्याय मिलना चाहिए।

Related Articles

Back to top button