
नई दिल्ली। अमृतसर में भारत और पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल [बीएसएफ] और पाकिस्तान के स्मगलरों के बीच भारी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी स्मगलर मादक द्रव्यों की तस्करी इन स्थानों से करते हैं। इस बार वे बीएसएफ की चौकस निगाहों से नहीं बच पाए। पाकिस्तान से काफी मात्रा में नशीली दवाएं स्मगलिंग के द्वारा पंजाब लाई जाती है। पंजाब में काफी युवा नशीली दवाओं का शिकार हो रहे हैं जो गंभीर चिंता का विषय है।