अन्तर्राष्ट्रीय

‘स्मार्टसिटी’ से बढ़ सकती है भारतीय नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता

smart-city_650x400_81449507604दस्तक टाइम्स एजेंसी/ वाशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने की भारत की महत्वाकांक्षी योजना से भारतीय नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिल सकती है और इसकी सहायता से देश सभी पर्यावरणीय लक्ष्यों को भी हासिल कर सकता है।

पिछले सप्ताह ‘स्मार्ट सिटी बुनियादी ढांचा कारोबारी विकास मिशन’ पर 18 अमेरिकी कंपनियों के एक बेहद-प्रभावशाली प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत दौरे पर आए अमेरिका के वाणिज्य मामलों के उपमंत्री ब्रूस एंड्रयूज ने कहा कि यह योजना अमेरिकी कारोबार के लिए भी एक विशिष्ट और महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध करा सकती है।

एंड्रयूज ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के आर्थिक विकास को पुनर्जीवित करने और 100 स्मार्ट सिटी विकसित करने के उनके विजन से भारतीय नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा मिल सकता है और इसकी मदद से पर्यावरणीय लक्ष्य को भी हासिल किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना में शहरी बुनियादी ढांचा को आईटी से जोड़ना शामिल है और इससे मूल बुनियादी ढांचा और नागरिक सेवाओं में सुधार हो सकता है।

Related Articles

Back to top button