जीवनशैली

स्मार्ट-स्टाइलिश स्लाउची बैग्स

स्लाउची बैग्स से अर्थ है सॉफ्ट मैटीरियल से बने ऐसे बैग्स, जिन्हें मोड़कर रखने के बाद भी वह अपने पहले से शेप में आ जाएं।

स्मार्ट लुक को कंप्लीट करने में स्टाइलिश एक्सेसरीज की रहती है अहम् भूमिका। फैशन पर नजर डालें तो इस लिहाज से स्टिफ बैग्स का जमाना गया, अब तो सॉफ्ट स्लाउची बैग्स हैं इन।

स्लाउची बैग्स से अर्थ है सॉफ्ट मैटीरियल से बने ऐसे बैग्स, जिन्हें मोड़कर रखने के बाद भी वह अपने पहले से शेप में आ जाएं। फैशन विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक या ब्राउन के बजाय ब्राइट रेनबो कलर्स यानी पिंक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल इत्यादि में ओवरसाइज स्लाउची बैग्स इन दिनों युवतियों के बीच अधिक पसंद किए जा रहे हैं। रंगों में छिपी होती है मस्ती, ऐसे में जब आप कैरी करेंगी कलरफुल स्लाउची बैग तो आपकी पर्सनॉलिटी में

जुड़ जाएगी कलरफुल अदा। ब्राइट कलर्स में शाइनी ओवरसाइज स्लाउची बैग की खासियत है कि एक ओर जहां इनमें आप अपनी जरूरत का हर सामान कैरी कर सकती हैं, वहीं ये बनते हैं आपका स्टाइल स्टेटमेंट।

 

Related Articles

Back to top button