अन्तर्राष्ट्रीय

स्मार्ट स्पीकर से चीटिंग करते पकड़ा गया 6 साल का बच्चा, वीडियो देखेंगे तो मुंह से निकल जाएगा हाय राम!


नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियो अमेरिका के न्यूजर्सी का है, जहां एक महिला ने अपने 6 साल के बच्चे का वीडियो तब चुपके से रिकॉर्ड कर लिया जब वह स्मार्ट स्पीकर की मदद से चीटिंग करने में व्यस्त था। बच्चा जब पढ़ाई कर रहा था, तब उसे लगा कि वह अकेला है। ऐसे में उसने अपना मैथ का होमवर्क कंप्लीट करने के लिए Alexa डिवाइस से चीटिंग करना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि Alexa एक ऐसा स्मार्ट स्पीकर है, जिसमें वर्चुअल असिस्टेंट मौजूद है, जिसके चलते वह कमांड मिलने पर काम करता है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे 6 साल का जेरियल Alexa से पूछता है कि 5 में से 3 घटाने पर कितना बचता है। इस पर अलेक्सा तुरंत जबाव देती है और कहती है 2। इसी दौरान जेरियल की मां येरलिन ने पीछे खड़े रहकर जेरियल की इस पूरी हरकत कैमरे में कैद कर ली और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

https://twitter.com/spanishbarbie22/status/1075899295751131136

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे जेरियल अपना मैथ्स का होमवर्क कर रहा है और अपने आस-पास किसी को ना देखकर तुरंत Alexa से सवाल करता है और जैसे ही Alexa जेरियल के प्रश्न का सही जवाब दे देती है वह उसे थैंक्स बोलता है और नोटबुक में answer नोट करने लगता है। एक समाचार पत्र के मुताबिक Yerelyn ने बताया कि उनका 6 साल का बेटा जेरियल रोज की तरह अपना होमवर्क कर रहा था कि तभी उन्हें Alexa की आवाज आई, जब उन्होंने जाकर देखा तो पता चला कि उनका बेटा एलेक्सा से अपने प्रश्न हल करवा रहा था, जिसे देखकर उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। इस वायरल वीडियो को अब तक 1.3 लाख से भी ज्यादा बार इसे रीट्वीट किया जा चुका है, वहीं 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को ट्विटर पर 4.7 लाख लाइक्स भी मिल चुके हैं।

Related Articles

Back to top button