स्पोर्ट्स

स्मिथ के आंसू ले आए क्रिकेट जगत में बाढ़, रोहित-डुप्लेसी ने किया समर्थन

बॉल टेंपरिंग मामले पर गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ पहली बार मीडिया के सामने आए और अपने अपराध को स्वीकारते हुए कहा कि मैं काफी निराश हूं और पूरी जिंदगी इस वाकये को लेकर पछताते रहेंगे। इस दौरान वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की फफक-फफक के रो पड़े।स्मिथ के आंसू ले आए क्रिकेट जगत में बाढ़, रोहित-डुप्लेसी ने किया समर्थन

इनके इस प्रेस कॉन्फ्रेंस ने दुनियाभर के खिलाड़ियों को हिलाकर रख दिया। क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ियों ने इसके बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि मुझे लगता है स्मिथ और वॉर्नर को दी गई सजा बहुत अधिक है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे दिल से उनके लिए बहुत बुरा लग रहा है। मैं एक खिलाड़ी होने के नाते किसी और खिलाड़ी को इस दौर से गुजरते हुए नहीं देखना चाहता हूं।  

टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर एक पोस्ट लिखा, ‘स्टीव स्मिथ को जोहानिसबर्ग एयरपोर्ट पर जिस तरह से ट्रीट किया गया वह बिलकुल भी अच्छा नहीं था और सिडनी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिस तरह से स्मिथ भावुक हुए वह मेरे दिमाग में घूम रहा है। खेल की भावना अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसमें कोई इनकार नहीं करता। स्मिथ ने एक गलती की और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। मेरा यहां बैठकर ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड के फैसले पर सवाल उठाना अनुचित होगा, लेकिन स्मिथ महान खिलाड़ी हैं और मुझे नहीं लगता कि ये विवाद उन्हें परिभाषित करता है।’

इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज और स्मिथ के साथ खेल चुके मिचेल जॉनसन ने लिखा,’केमरन और स्मिथ ने जिस तरह के बयान दिए हैं, उससे उन्हें सीखना होगा और भविष्य में वह बेहतर खिलाड़ी बनेंगे, ऐसा मुझे यकीन है।’

Related Articles

Back to top button