राष्ट्रीय

स्मृति ईरानी का भाषण : राहुल गांधी ने ‘सत्यमेव जयते’ ट्वीट से पीएम मोदी पर किया पलटवार

rahul-gandhi-pti_650x400_41456586405दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: लोकसभा में स्मृति ईरानी के जोरदार भाषण के बाद प्रधानमंत्री के ‘सत्यमेव जयते’ ट्वीट की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने शनिवार को उनसे कहा कि उस दलित शोध छात्र रोहित वेमुला की मां की आवाज सुनें, जिसने आत्महत्या कर ली थी।

राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘सत्यमेव जयते, मोदीजी, रोहित वेमुला की मां के इन शब्दों को सुनिए।’ मानव संसाधन विकास मंत्री के जेएनयू विवाद और रोहित वेमुला मुद्दे पर बुधवार को भाषण के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने यह संक्षिप्त ट्वीट किया था।

रोहित की मां राधिका ने ईरानी पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मेरा बेटा प्रताड़ना से मर गया। सरकार न्याय देने के लिए और कितनी बलि लेगी?’ राहुल का ट्वीट ऐसे समय आया है, जब कांग्रेस ने घोषणा की कि वह लोकसभा और राज्यसभा में रोहित वेमुला के मुद्दे पर ईरानी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएगी।

Related Articles

Back to top button