उत्तर प्रदेश

स्वयं की आदतों में सुधार ही स्वच्छता की बुनियाद : डा. सुधीर कुमार शाही

एनसीसी द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाडा

वाराणसी : ‘ स्वयं की आदतों में सुधार, आपके द्वारा किये गये स्वच्छता के परिणाम को प्रभावित कर सकता है। इसकी शुरूआत हमे अपने घर एवं आस-पास की जगहों की साफ-सफाई से करना चाहिए। स्वच्छता का यह अभियान उसी दिन सार्थक होगा, जब हम अपनी आदतों को बदलने के लिए कृत संकल्पीत होगें। इस दिशा में प्रत्येक कैडेट अपने घर एवं आस-पास की जगहों की साफ-सफाई करके पूरे शहर को स्वच्छता का संदेश दे सकता है‘‘। उपरोक्त बातें एसोसिएट प्रोफेसर डा. सुधीर कुमार शाही, पूर्व विभागाध्यक्ष, पशुपालन विभाग जनता डिग्री कालेज,बकेवर, इटावा ने स्वच्छता पखवाडे के अन्र्तगत 100 बटालियन एनसीसी के कैडेटों को सम्बोधित करते सोमवार को उदय प्रताप कालेज में कहा।

महानिदेशक एनसीसी भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित ‘‘ अपने शहर की स्वच्छता के लिए हम क्या कर सकते है’’ विषय पर विशिष्ट व्याख्यान के अन्र्तगत बोलते हुए डा. शाही ने आगे कहा -‘‘ पर्यावरण और जल हमारी आने वाले कल की सबसे बडी चुनौति होगी। सघन रूप से पौधारोपण ओर वाराणसी का हर घर ‘‘ वाटर हारवेस्टिंग ’’ के माडल में तब्दील हो यह कार्यवाही आने वाले वक्त में हमें इन दोनो चुनौतियों से बाहर निकालने का आधार बनेगा। कैडेट इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा सकते है।‘‘ धन्यवाद ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने किया। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन ओ पी सिंह ने किया। इस अवसर पर डा. मयंक सिंह, सारनाथ सिंह,सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, जय सिंह, सीएचएम ताजबर, विजय, हवलदार संजय सहित समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहेे।

Related Articles

Back to top button