फीचर्डलखनऊ

‘स्वच्छता अभियान’ पर सीएम ने कहा- ‘जिंदगी में कभी नहीं लगाई झाड़ू’

akhileshकानपुर: सीएम अखिलेश यादव गुरुवार को गंगा बैराज के पास प्रस्तावित ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी का शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम ने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान पर कटाक्ष किया। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी झाड़ू नहीं उठाई, लेकिन उन्हें भी इस अभियान से जोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि सपा ने झाड़ू उठाने का नहीं, बल्कि सफाई कर्मचारियों को इनामी राशि देकर सम्मानित करने का फैसला किया है। अखिलेश ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि इस पार्टी के घोषणा-पत्र में झाड़ू उठाने की कोई बात नहीं लिखी थी। इसके बावजूद वे झाड़ू लेकर सफाई अभियान में कूद पड़े। सीएम ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी झाड़ू नहीं उठाई, लेकिन उन्हें भी इस अभियान से जोड़ दिया गया। अखिलेश ने कहा कि उन्होंने वार्ड को साफ रखने वाले कर्मचारियों को इनाम देने का ऐलान किया है। इसके तहत सफाई-कर्मचारियों को एक करोड़, 30 लाख और 20 लाख के इनाम दिए जाएंगे। बताते चलें कि पीएम मोदी सात नबंवर को काशी पहुंचे थे। वहां उन्होंने जायापुर गांव को गो लिया था। साथ ही अस्सी घाट पर सफाई अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान मोदी ने फावड़े से घाट की सीढ़ियों से मिट्टी हटाई थी। पीएम मोदी ने इसके बाद सीएम अखिलेश सहित यूपी के 9 लोगों स्वच्छता अभियान से जोड़ा था। इसमें राजू श्रीवास्तव, मनु शर्मा, क्रिकेटर सुरेश रैना, मनोज तिवारी भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button