ज्ञान भंडार

स्वच्छता के लिए जन जागरूकता पर जोर

पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने पुनपुन प्रखंड के लखना पंचायत के निहाल चक महादलित टोला एवं उच्च विद्यालय निहाल चक का निरीक्षण किया। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सभी घरों में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाने एवं डोर-टू-डोर कैम्पेन चलाने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी पुनपुन को निदेश दिया गया कि टोला का पूर्ण रूप से सर्वेक्षण कराते हुए सभी योग्य व्यक्तियों को पेंशन से अच्छादित करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लें की सभी लाभुकों का बैंक एकाउंट एवं आधार कार्ड की इंट्री हो जाये ताकि उन्हें नियमित रूप से पेंशन भुगतान बैंक एकाउंट के माध्यम से हो सके। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि टोला में स्वास्थ्य शिविर लगावाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में कुछ लोगों के द्वारा बिजली का बिल अत्याधिक होने की शिकायत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि वे टोला का निरीक्षण कर लें तथा निरीक्षणोंपरांत इनकी समस्याओं का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित करें।

ग्रामीण कार्य के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि महादलित टोले के संपर्क पथ की मरम्मति करवाने की दिशा में अपेक्षित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में लोगों के द्वारा स्थानीय प्लस टू विद्यालय के भवन के छत से पानी का रिसाव होने की बात बताई गयी। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय भवन की अपेक्षित मरम्मति शीघ्र सुनिश्चित करवायें। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि महादलित टोले में आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने के बिन्दु पर अपेक्षित अहर्ताओं के संबंध में एक प्रतिवेदन समर्पित करें। लोगों के द्वारा टोले में एक सामुदायिक भवन बनाने की मांग की गयी। अंचलाधिकारी पुनपुन को निर्देश दिया गया कि महादलित टोला में सामुदायिक भवन हेतु स्थल चयन कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी के साथ नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), उप विकास आयुक्त पटना, निदेशक डीआरडीए, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था सहित सभी संबंधित पदाधिकारी रहें मौजूद।

Related Articles

Back to top button