उत्तर प्रदेश

स्वच्छता के लिए नगर महापालिका ने मिलाया एनसीसी से हाथ

एनसीसी द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाडा

  • कैडटों को डाउनलोड कराया स्वच्छता मोबाईल एप
  • फोटो के साथ कूडे की पंजीकृत सूचना पर चैबीस घंटे में कार्यवाही
  • शहर के कूडो की फोटो सहित सूचना देगे एनसीसी कैडेट
वाराणसी : ‘ आप कूडे की फोटो खीच कर स्वच्छता मोबाईल के एप पर भेजे, हम चैबीस घंटे के अन्दर उसे साफ कर एप पर सूचना देगें। शहर को स्वच्छ करने में हमें आपका सहयोग चाहिए। सबका सहयोग आने वाले वक्त में शहर की अच्छी छवि तो बनायेगा ही साथ ही हमें बेहतर स्वास्थ्य की सौगात भी देगा। महात्मा गाॅधी का सपना काशी की सरजमीं पर आपके द्वारा साकार होग’’। उपरोक्त बातें नगर महापालिका के जोनल अधिकारी अरविन्द राय ने स्वच्छता पखवाडे के अन्र्तगत 100 बटालियन एनसीसी के कैडेटों को सम्बोधित करत हुए सोमवार को उदय प्रताप कालेज के खेल मैदान में कहा। आपने आगे कहा ‘ आप सभी को हम एक स्वच्छता मोबाईल एप डाउनलोड करायेगें जिस के माध्यम से आप अपने आस – पास के कूडे की सूचना फोटों के साथ हमें पे्रषित करेगें। हमारे स्वच्छता कार्यकर्ता उसे चैबीस घंटे के अन्दर साफ कर इसकी सूचना एप पर देगें, आपका छोटा सहयोग, बडे कार्य की बुनियाद बनेगा’।
स्वच्छता दूत एवं हरिश्चन्द्र बालिका विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्या डा. अल्पना ने कैडेटो को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा – ‘अब वक्त आ गया है जब हमें जनमानस के बीच वाराणसी के सन्दर्भ में स्वच्छता की अवधारणा बदलनी होगी। स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है और इसकी शुरूआत स्वच्छता से होती है‘। कम्प्यूटर आपरेटर राजू ने कैडेटों को एप डाउनलोड कराया। प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने नगर महापालिका से आये हुए व्यक्तियों का स्वागत किया। कैप्टन ओ.पी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर नीलम कुमारी, कुसुम कुशवाहा, धर्मेन्द्र वर्मा, सत्य प्रकाश डा. मयंक सिंह, सारनाथ सिंह,सूबेदार मेजर हिम्मत सिंह चाहर, सूबेदार राजेन्द्र प्रसाद, जय सिंह, सीएचएम ताजबर, विजय, हवलदार संजय सहित समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहेे।

Related Articles

Back to top button