लखनऊ

‘स्वच्छ भारत अभियान’ को समर्पित लघु फिल्म के लिए डा. जगदीश गांधी भारत सरकार से सम्मानित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी को भारत सरकार द्वारा ‘सार्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स’ अवार्ड से नवाजा गया है। डा. गाँधी को यह सम्मान सी.एम.एस. द्वारा निर्मित लघु फिल्म ‘ग्रो अप’ के लिए प्रदान गया है, जिसे भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय फिल्म विकास कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘स्वच्छ भारत शार्ट फिल्म फेस्टिवल प्रतियोगिता’ में सर्वश्रेष्ठ आँका गया। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू एवं सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर की ओर से डा. जगदीश गाँधी को ‘सार्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेन्स’ अवार्ड प्रदान किया गया है। डा. जगदीश गाँधी के मार्गदर्शन में सी.एम.एस. द्वारा निर्मित यह फिल्म भारत सरकार के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को समर्पित है एवं देश के प्रत्येक जनमानस खासकर छात्रों, किशोरों व युवाओं को स्वच्छ भारत अभियान में जोरदार भागीदारी हेतु प्रेरित करती है। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।
    शर्मा ने बताया कि बीते कुछ सालों में डा. गाँधी लखनऊ में स्वच्छता अभियान के पुरोधा बनकर उभरे हैं। आपने न सिर्फ स्वयं लखनऊ की सड़कों पर साफ-सफाई कर जनमानस को स्वच्छता हेतु जागरूक किया अपितु सी.एम.एस. के सभी 20 कैम्पस में अध्ययनरत 53000 छात्रों एवं उनके अभिभावकों को भी स्वच्छता अभियान में शामिल कर स्वच्छ भारत का संदेश प्रवाहित किया है। अभी हाल ही में डा. जगदीश गाँधी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वच्छता, शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु ‘स्वच्छता अवार्ड’ प्रदान कर सम्मानित किया गया है। शर्मा ने बताया कि डा. जगदीश गाँधी पिछले 5 दशकों से अधिक समय से सामाजिक चेतना जगाने एवं समाज के रचनात्मक विकास हेतु अथक प्रयास करते आ रहे हैं तथापि शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु देश में एवं विदेशों में अनेकानेक पुरस्कारों, सम्मानों एव उपाधियों से नवाजा जा चुका है।

Related Articles

Back to top button