उत्तर प्रदेशफीचर्ड

स्वास्थ्य मंत्री ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारम्भ

दस्तक टाइम्स/ ब्यूरो
hasanलखनऊ। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने रविवार को हजरतगंज स्थित वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्सालय में बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने पल्स पोलियो के प्रचार-प्रसार हेतु आटो रैली रवाना को झण्डी दिखाकर रवाना की। इस अवसर पर राज्यमंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नितिन अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले पांच वर्षो से पोलियो का कोई केस नही हुआ है तथा प्रदेश मे दिमागी बुखार के रोगियों की संख्या में 47 प्रतिशत की कमी आई है। उन्हांेने कहा कि सभी चिकित्सालयों में रोगों की सभी औषधिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा वितरित की जा रही है उन्होने कहा कि 102 तथा 108 एम्बुलेन्स भी सतत् कार्यरत है। अहमद हसन ने चिकित्सालय के वार्डो का निरीक्षण भी किया तथा वार्डो की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट दिखे। लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एस.एन.एस. यादव ने बताया कि आज बूथ दिवस के अवसर पर जनपद में 2783 बूथ एवं 43 ट्रांजिट बूथ लगाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी गई। उन्हांेने बताया कि 14 सितम्बर से 18 सितम्बर 2015 तक घर-घर कार्यक्रम के अन्तर्गत 1891 टीमों द्वारा घरों पर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि टीमों के पर्यवेक्षण करने के लिए 567 सुपरवाईजर 76 सेक्टर सुपरवाईजर तथा 09 जिला स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है चरण में चिन्हित सभी 814928 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर आच्छादित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button