अद्धयात्म

हनुमान चालीसा पढने से होते है अद्भुत फायदे, हनुमान जी कृपा से ग़रीबी भाग जाती है कोसो दूर…

श्रीराम भक्त, हनुमान जी की महिमा अपरमपार है, माना जाता है कि हनुमान जी कलयुग में भी जीवित है और जो भक्त सच्चे मन से इनका स्मरण करते हैं, बजरंगबली उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। वैसे तो हनुमान जी का हर रूप मंगलकारी माना गया है, चाहें वो संजीवनी पर्वत उठाए हुए हो या अपनी गदा के जरिए शत्रुओं का नाश करते या फिर प्रभु श्रीराम के चरणों में सेवक के रूप में बैठे हुए हो, इनके हर रूप का दर्शन करना शुभ फलदायी है जो लोग इनकी सच्चे मन से पूजा करते है ये उनके सभी दुखो को हर लेते है इनकी पूजा में कई मंत्रो का जप किया जाता है साथ ही हनुमान चालीसा का भी पाठ किया जाता है आज हम आपको हनुमान चालीसा पढने के लाभ के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है !

हनुमान चालीसा पढने से होते है अद्भुत फायदे, हनुमान जी कृपा से ग़रीबी भाग जाती है कोसो दूर…जैसा की हम सभी जानते है की हमारे समाज में बहुत से लोग है जिनका मानना है की हनुमान चालीसा का पाठ करने से आने वाली परेशानियों से निजात मिलता है और घर में सुख की बरसात होती है आपको बता दे की जो मनुष्य दिन में दो बार हनुमान चालीसा का पाठ करते है और हनुमान जी को सच्चे मन से स्मरण करते है उसके पास भूत-प्रेत और बुरी आत्माएं कभी नहीं आती हैं।साथ ही अगर आपको रात में नींद नही आती हैं या फिर आपको कोई अंजाना भय परेशान करता हैं।

तो मन में ही प्रेम के साथ ‘संकट कटे मिटे सच पीरा जपत निरंतर हनुमतबीरा’ इस चोपाई को बोले आपको यकीनन डर लगना बंद हो जाएगा,इसके आलावा अगर आप किसी भयानक बीमारी से ग्रसित है और लाख कोशिश के बाद ठीक नहीं हुए तो तो रोज सुबह स्नान करके और रात में सोने से पहले प्रेम के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें, ऐसा करने यकीनन लाभ होगा !

Related Articles

Back to top button