अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

हम आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे : विराट कोहली

Virat-Kohliएडीलेड; टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत की कप्तानी करने को लेकर उत्सुक कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने इसे अपने करियर का बड़ा पल करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में आक्रामक खेल दिखायेगी। कोहली ने पत्रकारों से कहा कि मेरे लिये यह बड़ा पल है। मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और अब मैं एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहा हूं। मैंने अपेक्षा नहीं की थी लेकिन घटनाक्रम ऐसा रहा कि मुझे मौका मिला। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि मैंने पिछली सीरीज में भारत की कप्तानी की थी लिहाजा खिलाड़ियों के साथ मैं सहज हूं। उन्हें पता है कि मैं मैदान पर क्या चाहता हूं और इसलिये मुझ पर दबाव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने कप्तानी के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है। मेरा काम उन्हें सुझाव देना और टीम के साथ बेहतर संवाद है। यह निर्भर करता है कि मेरे अलावा बाकी 10 खिलाड़ी कैसा खेलते हैं चूंकि यह 11 खिलाड़ियों का खेल है। जब तक सारे 11 अच्छा खेलेंगे, मैं अच्छा कप्तान ही नजर आउंगा। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी की शैली से बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि आप आम तौर पर जो देखते आये हैं, उससे कुछ अलग देखने को मिल सकता है। कोहली ने कहा कि हम आक्रामक प्रदर्शन करेंगे। मैं खुद भी आक्रामक खेलता हूं और कप्तानी में भी यही कोशिश करूंगा। कोहली ने कहा कि मैदान पर थोड़ी बहुत छींटाकशी को मैं बुरा नहीं मानता। इससे मैं और दृढ़ होता हूं लेकिन सिर्फ यही बात मुझे दृढ़ नहीं बनाती। मैं हर समय अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा कि पिछली बार मैने आस्ट्रेलिया में खेलने का पूरा मजा लिया था । मुक्षे ढलने में दो टेस्ट का समय लगा लेकिन कुछ वाक्यों के बाद मैंने समझ लिया कि ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह से खेलना होगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button