![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/01/nitish-kumar_F.jpg)
पटना। पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नरेन्द्र मोदी का विजय रथ हम रोकेंगे। हमने बिहार में कानून का राज कायम किया है, जो आज भी बरकरार है। भाजपा के लोग लालू प्रसाद का भय दिखाकर वोट लेना चाहते हैं। वे अफवाह मास्टर हैं, पर उनके इस अफवाह में कोई सच्चाई नहीं है। नव वर्ष के पहले दिन अपनी मां को कल्याण बिगहा से श्रद्धांजलि देकर लौटने के बाद नीतीश ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलकर वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य पर बात की। उन्होंने कहा कि जिस वक्त भाजपा के साथ गठबंधन था, मैं लोगों की चिंता में रहता था और भाजपा के लोग अपने संगठन को मजबूत करने में लगे थे। इसका एडवांटेज भी उन्हें मिला। मैंने इसे महसूस किया है और इन दिनों प्राणपन से संगठन पर मेहनत कर रहा हूं। सब कहते थे जदयू के पास कार्यकर्ता नहीं है। अब जब कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं दस तो कहीं बीस हजार कार्यकर्ता दिख रहे हैं तब लोगों को समझ में आने लगा है। हम तिनका-तिनका जोड़ रहे हैं। मेरा ध्यान राजनैतिक संगठन और विलय पर है। व्यावहारिक रूप में विलय में जितना भी वक्त लगे, पर भावनात्मक व सिद्धांत रूप में हम एक हैं। विलय के लिए मुलायम सिंह यादव को अधिकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयानों से उत्पन्न स्थिति को लेकर पूछे गए सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि मैं न कभी परेशानी में पड़ता हूं न परेशान होता हूं। उन्होंने कहा कि उन्हें बिहार की जनता ने मौका दिया, साढ़े आठ साल प्राणपन से मैंने उनकी सेवा में मेहनत की। आगे अगर मौका मिला तो आगे भी सेवा करूंगा। वहीं नीतीश कुमार ने अपने फेसबुक पर पोस्ट में कहा है कि 2014 के वर्ष में पाखंड हावी हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि नये साल 2015 में पाखंड की पराजय होगी। राज्यवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि नया साल आपके लिए, आपके परिवार के लिए, आपके गाँव-इलाके के लिए, बिहार के लिए, देश के लिए मंगलमय हो, यही मेरी कामना है। आप सबसे यही अपील है कि समाज में प्रेम और सदभाव के माहौल को बनाये रखें और बिहार को हम सब मिलकर एक नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे। हमारा इतिहास गौरवशाली है। हम फिर से उस स्थान को प्राप्त करेंगे, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है। आपको फिर से बहुत-बहुत बधाइयाँ।