स्पोर्ट्स

हरमनप्रीत की पारी देख झूम उठी कप्तान मिताली और वेदा कृष्णमूर्ति

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 महिला वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऐसी पारी खेली, जिसे देखकर कप्तान मिताली राज और वेदा कृष्णमूर्ति झूमने लगी। इंग्लैंड के डर्बी में मिताली और वेदा के डांस को कैमरामैन ने कैद कर लिया और कुछ ही मिनटों में ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हरमनप्रीत कौर ने कंगारू टीम के खिलाफ सिर्फ 115 गेंदों में 20 चौके व 7 छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।हरमनप्रीत की पारी देख झूम उठी कप्तान मिताली और वेदा कृष्णमूर्तिकप्तान मिताली राज ने अपने स्तर के हिसाब से रन नहीं बनाए थे। वो 6 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मगर हरमनप्रीत की पारी देखते समय मिताली अपने गम भूलकर खुश हो गई और वेदा के साथ डांस करने लगी। उस समय टीम के अन्य सदस्य भी इन दोनों के साथ ही बैठे थे।

जैसे ही मिताली और वेदा का ध्यान कैमरामैन की तरफ गया, तो दोनों ने जोरदार ठहाका लगाया और एक-दूसरे के पीछे छुपने लगीं। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर गजब के रिएक्शन्स देखने को मिले। क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने आस्क कैप्टेन नाम का हैशटैग बनाया और फैंस को मिताली से सवाल पूछने के लिए कहा। इस हैशटैग पर तुरंत प्रक्रिया आने लगी। एक यूजर ने सवाल ट्वीट किया, ‘मिताली और वेदा आपकी डांस स्टेप्स देखने में मजा आया। उन्होंने साथ ही हंसने वाला स्माइली भी बनाया।’

एक यूजर ने सवाल किया, ‘क्या हम उम्मीद करें कि पूरी टीम मिताली और वेदा के डांस स्टेप्स को भारत के फाइनल जीतने के बाद एकसाथ करेगी?’ एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘मिताली और वेदा फाइनल जीतने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों अच्छा डांस कर रहे हैं।’ 

बता दें कि हरमनप्रीत ने सिर्फ 115 गेंदों में 20 चौको और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 171 रन की पारी खेली। उनकी पारी की मदद से भारत ने वर्षाबाधित मैच में निर्धारित किए 42 ओवर में 4 विकेट खोकर 281 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 40.1 ओवर में 245 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम को अब 23 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच खेलना है। कौर ने 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इसके बाद सिर्फ 17 गेंदों में उन्होंने 150 के आंकड़े को छुआ। हरमनप्रीत ने महिला क्रिकेट के वन-डे में पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेली। वैसे भारत की ओर से दीप्ति शर्मा के 188 रनों की पारी के बाद हरमनप्रीत की यह सबसे बड़ी पारी रही।

 

Related Articles

Back to top button