ब्रेकिंगराज्य

हरियाणा के झज्जर में तीस वाहनों में हुई टक्कर, कई की मौत, कई घायल

झज्जर : देश में धुंध ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। हादसे लगातार बढ़ने लगे हैं। आज सुबह घनी धुंध के कारण हरियाणा के बादली बाईपास पर लगभग 30 वाहन आपस में भिड़ गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि बीच में चल रही क्रूजर गाड़ी पूरी तरह पिचक हादसे में क्रूजर सवार आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी किलरोध से नजफगढ़ के लिए जा रहे थे। सभी मृतक झज्जर स्थित किलरोध के रहने वाले थे। हादसे के बाद हाईवे पर 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शवों को सिविल अस्पताल में रखा गया है। अस्पताल में मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने मंत्री ओपी धनखड़ भी पहुंचे। वहीं, गत दिवस पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए राजस्थान से आ रहे कार सवार दो युवकों की कुरुक्षेत्र में मौत हो गई। जींद में 15 वाहन आपस में टकरा गए तो पानीपत में भी आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से चोटिल हुए। कुरुक्षेत्र के थाना सदर के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोहरे के कारण एक कार गलत दिशा में खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो कार सवार चारों युवक बेसुध थे। उनके मोबाइल पर आए फोन से पता चला कि चारों राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जानजवा गांव के निवासी हैं। चारों दोस्त परीक्षा देने के लिए दिल्ली से कुरुक्षेत्र आ रहे थे। मारे गए युवकों की पहचान मिंटू और दीपक तथा घायलों की पहचान शुभम और कृष्ण के रूप में हुई है। जींद के नरवाना में हिसार-चंडीगढ़ हाइवे पर ढाकल गांव के पास कोहरे की वजह से पुलिस भर्ती की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की बस ट्रक से टकरा गई। इसमें कई युवकों को चोटें आई। इसी हादसे के कारण पीछे आ रहीं 13 अन्य कारें भी एक-दूसरे से टकरा गई। इन कारों में सिरसा, फतेहाबाद, बरवाला से युवक अंबाला व कुरुक्षेत्र में पुलिस भर्ती की परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। घायलों में सिरसा के बलदेव, भजन सिंह, फतेहाबाद के राजीव, सतबीर को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे गई। पानीपत में सुबह छाई धुंध के कारण जीटी रोड बड़ौली के पास पेप्सी पुल पर छह वाहन टकराए। इस हादसे में कुरुक्षेत्र डिपो की बस के चालक सतबीर, दिल्ली के रोशन, परिचालक राजेश और कार में सवार पंचकूला के सुरजपुर की सुंदर कौर घायल हुए। हादसे के कारण पांच घंटे तक जीटी रोड पर जाम की स्थिति रही।

Related Articles

Back to top button