ज्ञान भंडार
हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने बीबीएमबी पर दिया विवादित बयान
हिमाचल की बीबीएमबी में हिस्सेदारी पर अपने बयान से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर विवादों से घिर गए हैं। हिमाचल की ओर लगातार उठाए जा रहे इस मामले से खुद को खट्टर ने अनजान बताया है। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए हिमाचल सरकार ने ये मामला कभी नहीं उठाया।
जबकि शनिवार को हिमाचल सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि पंजाब और हरियाणा बीबीएमबी में फुल बोर्ड मेंबर हैं। इस मामले को बोर्ड में अनेक बार रखा जा चुका है। इसे हाल ही में भी रखा जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट से इस पर हिमाचल के पक्ष में फैसला भी आ चुका है।
ऐसे में अगर हरियाणा सरकार के अधिकारियों ने अपने सीएम को इस मामले से अनभिज्ञ रखा है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा तरुण श्रीधर ने भी कहा कि हरियाणा, पंजाब और बीबीएमबी के तमाम हिस्सेदारों को हिमाचल को करीब 4200 करोड़ रुपये का एरियर देना है। हरियाणा सरकार इससे अनजान हो ही नहीं सकती है।