हर तरफ से लाचार मां ने खा लिया जहर, आधी रात के वक्त दम तोड़ दिया


मामला यूपी के बलिया के भीमपुरा थाना क्षेत्र का है। घटना से गांव में तनाव है। मृतका के घर में मातम पसरा है। बेटी घर से लापता है।
हालात को देखते हुए एसपी मनोज कुमार झा सहित कई थानों की पुलिस और पीएसी पहुंच गई। आरोपी युवक के खिलाफ हत्या और छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कर मंगलवार की सुबह आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
भमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम एक किशोरी अपने घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही एक दूसरे समुदाय का युवक घर में घुस गया और किशोरी के साथ अश्लील हरकत करने लगा। किशोरी की मां किसी के घर चौका-वर्तन करने गई थी। लौटी तो किशोरी ने आपबीती सुनाई।
उसकी मां इस बारे में आरोपी युवक के घर पूछताछ करने पहुंची। जहां आरोपी युवक ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वह महिला थाने गई लेकिन वहां पर भी पुलिस ने मात्र खानापूर्ति की।
जहां पर उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे ठीक कहते हुए घर भेज दिया। लेकिन रात में करीब एक बजे उसकी हालत फिर गंभीर होने लगी। परिजन अभी महिला को पीएचसी नगरा ले जाने की तैयारी में ही थे कि इसी बीच उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पूरा प्रशासन रात में ही गांव में पहुंच गया। जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेजवा दिया। गांव में दो समुदायों के तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक रामयज्ञ यादव, सहित कई क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष के साथ तीन प्लाटून पीएसी के जवान भीमपुरा चौराहे से लेकर गांव तक तैनात कर दिए गए।
हर जगह न्याय के लिए पीड़िता की मां जूझती रही और हार का सामना करती रही। यही हार उसके मौत का कारण बन गया। पहली बार आरोपी के सामने, फिर पुलिस के सामने हारी। उसके बाद भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों के सामने भी हार गई।
परिजनों का आरोप था कि पैसा का डिमांड करके महिला को घर भेजने की बजाय उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया होता तो शायद उसकी जिंदगी बच जाती।