अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

हसीना ने तीस्ता समझौते पर जल्द हस्ताक्षर की मांग की

haseenaढाका । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत से आग्रह किया है कि तीस्ता नदी के जल के बंटवारे से जुड़े समझौते पर तत्काल हस्ताक्षर किया जाए। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह के साथ मुलाकात में हसीना ने तीस्ता समझौते पर जल्द हस्ताक्षर की पैरवी की। हसीना के प्रवक्ता एकेएम शमीम चौधरी ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, ‘‘तीस्ता जल बंटावरा समझौते पर हस्ताक्षर जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी होना चाहिए क्योंकि बांग्लादेश को अधिक पानी की जरूरत है।’’ उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि भारत भूमि सीमा समझौते को लागू करेगा जिस पर तीन साल पहले हस्ताक्षर किया गया था। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे सिंह शनिवार को एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक कारोबारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए ढाका पहुंचे। इस भारतीय प्रतिनिधिमंडल में मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा और त्रिपुरा के उद्योग मंत्री तपन चक्रवर्ती शामिल हैं। हसीना के साथ सिंह की मुलाकात के समय ये दोनों मौजूद थे। हसीना ने भारत से यह भी आग्रह किया कि बांग्लादेश को नेपाल एवं भूटान के साथ भारतीय सीमा के जरिए पारगमन की सुविधा मुहैया कराई जाए। चौधरी के अनुसार सिंह ने हसीना को यह सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया और कहा कि बांग्लादेश को नेपाल एवं भूटान के साथ जोड़ने वाले सड़र्क मार्ग के साथ एक रेलमार्ग का निर्माण होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button