अन्तर्राष्ट्रीय

हांगकांग में प्रदर्शन धीमा पड़ा, काम पर लौटे सरकारी कर्मी

hongcong protesहांगकांग। लोकतंत्र की मांग के समर्थन में किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के धीमे पड़ने के साथ ही हांगकांग के सरकारी कर्मी मुख्यालय में काम पर लौट आए हैं। इन विरोध प्रदर्शनों के चलते यह क्षेत्र एक सप्ताह से ज्यादा समय से पंगु बना हुआ था। प्रदर्शनकारियों को वहां से हटने के लिए दी गई समयसीमा के मद्देनजर प्रदर्शन धीमे पड़ गए। हालांकि शहर के प्रमुख प्रदर्शन स्थलों पर प्रदर्शनकारियों की संख्या में नाटकीय ढंग से कमी आई है लेकिन कई लोगों ने कहा है कि वे स्वतंत्र चुनावों के लिए अभियान को दोबारा शुरू करने के लिए वापस लौटेंगे। भारी विरोध प्रदर्शनों के चलते सड़कें बाधित हो जाने पर सरकार को शुक्रवार को अपने मुख्यालय बंद करने के लिए विवश होना पड़ा था। इसकी वजह से तीन हजार सरकारी कर्मियों को घर पर ही रहना पड़ा था। हांगकांग में परेशानियों से घिरे नेता लेउंग चुन-यिंग ने दफ्तरों को आज खोले जाने के लिए जोर डाला था और चेतावनी दी थी कि वह सामाजिक व्यवस्था बहाल करने के लिए हर जरूरी कार्रवाई करेंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button