अजब-गजब

हाइ प्रोटीन डाइट से बिपाशा बनीं सुपरफिट

bipashaमुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री और बंगाली बाला बिपाशा बसु की सुपरफिट बॉडी का राज़ अब खुल गया है। बिपाशा बसु अपनी आने वाली फिल्म ‘अलोन’ में एकदम बिंदास नजर आ रही हैं। बॉलीवुड में बिपाशा बसु को फिट अभिनेत्री माना जाता है। बिपाशा यूं तो हर फिल्म में फिट नजर आती हैं लेकिन फिल्म ‘अलोन’ में वह एकदम परफेक्ट दिखाई दे रही हैं। बिपाशा ने हाई प्रोटीन डाइट से अपने फिगर को सही शेप दिया है। उन्होंने नमक का प्रयोग बिलकुल बंद कर दिया था। बिपाशा ने कहा कि मैं अपने स्वास्थ्य पर हमेशा से ध्यान देती रही हूं और फिटनेस को कभी किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती। कतरा कतरा गाने की शूटिंग के पहले से ही मैंने हाई प्रोटीन डाइट लेना शरू किया था और अब नतीजा सबके सामने है। एजेंसी

Related Articles

Back to top button