राष्ट्रीय

हाफिज से जुड़े हैं जाकिर नाइक के कनेक्शन, कड़े रुख में मोदी सरकार

jakirनई दिल्ली: बंगलादेश की राजधानी ढाका में हुए आतंकी हमले के पीछे इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक का संबंध होने के बाद अब धर्मगुरु के तार आतंकी हाफिज सईद से जुड़े होने की खबर है। जमात-उद-दावा की वैबसाइट पर जाकिर के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आई.आर.एफ.) का लिंक मिला है। यही नहीं, आई.आर.एफ. की साइट पर भी जमात-उद-दावा के ट्रैनिंग प्रोग्राम का पूरा ब्योरा दिया गया है।

बता दें कि जमात-उद-दावा आतंकी हाफिज सईद का संगठन है, जिसकी पुरानी वैबसाइट पर आई.आर.एफ. का साफ-साफ जिक्र किया गया है। यही नहीं, इस वैबसाइट के आर्काइव पेज में भी आई.आर.एफ. की वैबसाइट के लिंक दिए गए हैं। इसी तरह जाकिर नाइक के फाउंडेशन आई.आर.आफ. की वैबसाइट पर भी जमात-उद-दावा के ट्रैनिंग प्रोग्राम का पूरा ब्योरा मिला।

यह खुलासा ऐसे समय हुआ है जब बंगलादेश में हुए आतंकी हमलों में जाकिर के उपदेशों का जिक्र आया है। इसके बाद से भी विवादित मुस्लि‍म धर्म प्रचारक को बैन करने की मांग तेज हो गई है। तमाम विरोध और विवाद के बीच महाराष्ट्र सरकार ने जाकिर नाइक के भाषणों की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने भी नाइक के उपदेशों को आपत्ति‍जनक बताते हुए कार्रवाई के संकेत दिए हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को जाकिर नाइक के ऊपर लगे आरोपों की जांच करने के आदेश दिए हैं और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

आरोपों को किया खारिज
दूसरी ओर, जाकिर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि जो भी मरने-मारने की बात करता है वह कुरान की खि‍लाफत कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘आतंकियों को निश्चय ही निर्दोषों को मारने के लिए गुमराह किया गया होगा। भारतीय मीडिया कह रही है कि मैं आतंकियों को उकसा रहा हूं, जो पूरी तरह गलत है। मैं इस बात से इनकार करता हूं कि मैंने किसी को निर्दोष लोगों की हत्या करने के लिए प्रेरित किया क्योंकि मैं आतंकवाद के पूरी तरह खि‍लाफ हूं।’

भाषण को बताया आपत्ति‍जनक

मोदी सरकार ने मुस्लि‍म धर्म प्रचारक के भाषणों को अत्यंत आपत्तिजनक बताया है। गृह मंत्रालय इनका अध्ययन करने के बाद उचित कार्रवाई करेगा।

गौरतलब है कि नाइक के भाषणों ने उन पांच बंगलादेशी आतंकवादियों में से एक को प्रभावित किया, जिन्होंने ढाका में एक रेस्तरां पर हमला कर 22 लोगों की जान ले ली। रिजिजू ने कहा था, ‘जाकिर नाइक का भाषण हमारे लिए चिंता की बात है। हमारी एजेंसियां इस पर काम कर रहीं हैं लेकिन एक मंत्री के रूप में, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा कि क्या कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button