फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

हुमायूं-बाबर पर यह क्या बोल गये राजस्थान के भाजपा अध्यक्ष, सोशल मीडिया पर लोगों ने लिये मजे


जयपुर : राजस्थान इकाई के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मदनलाल सैनी के मुताबिक हुमायूं और बाबर के बीच भी गाय को लेकर चर्चा हुई थी और हुमायूं ने बाबर को गाय का सम्मान करने की बात कही थी। भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि मुझे याद आता है कि जब हुमायूं मर रहा था, उस समय उसने बाबर को बुलाकर कहा अगर तुमको हिंदुस्तान में शासन करना है तो तीन चीजों का ध्यान रखना, एक गाय, दूसरा ब्राह्मण और फिर महिला, इनका अपमान नहीं होना चाहिए, हिंदुस्तान इनको सहन नहीं करता है। सैनी ने बड़े आराम से इतिहास के पन्नों को पलट कर आम लोगों को नई कहानी बता दी, लेकिन वह भूल गए कि वो जो कुछ भी कह रहे हैं वो सबकुछ मनगढ़ंत है।

बीजेपी अध्यक्ष का ये ‘ज्ञान’ हास्यास्पद है। सबसे पहले तो उन्हें शायद मालूम नहीं है कि हुमायूं, बाबर का पिता नहीं बेटा था, इतना ही नहीं बाबर की मौत हुमायूं के मरने से 25 साल पहले हो गई थी। बाबर की मौत 1530 में हुई जबकि उनके बेटे हुमायूं ने आखिरी सांस 1556 में ली। गौरतलब है कि भारत में मुगल साम्राज्य की स्थापना बाबर ने की थी, बाबर का पूरा नाम ज़हिर उद-दिन मुहम्मद बाबर था। बाबर के चार बेटे थे। हुमायूं, कामरान, अस्करी और हिन्दाल, इनमें हुमायूं सबसे बड़ा था।

Related Articles

Back to top button