मनोरंजन
हुस्न की मल्लिका बन सपना चौधरी ने लगाई आग, देखते ही जल उठेगा रोम-रोम

सपना चौधरी जबसे बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, उनके रंग-ढंग काफी बदल गए हैं । जहां पहले सपना सिर्फ सलवार-सूट में डांस किया करती थीं, वहीं अब वेस्टर्न कपड़ों में नाचती हैं । हमेशा ट्रेडिशनल कपड़ों में दिखने वाली सपना अब स्टाइलिश कपड़े पहनने से नहीं चूकतीं ।
https://www.facebook.com/ItssapnaChoudhary/videos/1850970704925143/
खबरों की मानें तो सपना ने अब डांस और एक्टिंग के अलावा वो फोटोशूट भी करवाने लगी हैं। वो भी डिजाइनर कपड़ों में । सपना ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जो उनके हाल ही के फोटोशूट का है ।
https://www.instagram.com/p/BlFgWSJjuh4/?utm_source=ig_embed
इस वीडियो में सपना 7 अलग-अलग लुक में नजर आ रही हैं । इन डिजाइनर कपड़ों में सपना का अंदाज बिल्कुल अलग लग रहा है । सपना ने खुद को बदलने के लिए अपना वजन भी काफी कम कर लिया है ।
सपना चौधरी अपने नए लुक की वजह से बहुत सुर्खियां बटोर रही हैं। बता दें कि जब सपना बिग बॉस में थीं तब सलमान खान ने उनसे कहा था कि वो अपना वजन थोड़ा कम कर लें । सपना ने उनकी बात को अनदेखा नहीं किया ।
सपना ने जमकर वर्कआउट किया और वो अब काफी पतली हो गई हैं। सपना के नए लुक में उन्हें पहचानना थोड़ा मुश्किल हो रहा है । सपना अब इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने एक फोटो इंस्टा पर भी शेयर की है।