हेमा मालिनी ने ‘सीता’ को नहीं लगने दी लिपस्टिक!
नई दिल्ली : टेलीविजन पर रामायण के प्रसारण के 33 साल पूरे हुए हैं और इस मौके पर इस एतिहासिक शो के सभी कलाकार ‘द कपिल शर्मा शो’ पर भी मेहमान बने। दीपिका ने एक इंटरव्यू में कुछ अनजानी बातें बताई हैं। दीपिका ने कहा है कि उस जमाने की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी ने इस शो के मेकर्स को कॉल कर लुक को लेकर अपनी राय दी थी कि सीता को किसी भी हाल में लिपस्टिक नहीं लगाना चाहिए। दीपिका ने अपनी दूसरी इनिंग पर ‘बॉम्बे टाइम्स’ से बात की है। उन्होंने कहा है ‘सीता का रोल करने के फायदे भी थे और नुकसान भी। लोग मुझे घर-घर पहचानने लगे लेकिन सीता की इमेज ने मेरे खिलाफ काम किया। मुझे केवल एक जैसे रोल ऑफर हो रहे थे। मैं जीनत अमान और हेमा मालिनी की तरह ग्लैमरस नहीं दिख पाई इसलिए फिल्मों में मुझे बड़े रोल नहीं मिले।’ दीपिका ने बताया है ‘रामायण के दौर में मुझे नेल पॉलिश और लिपस्टिक लगाने पर पाबंदी थी। मुझे सेट पर नाखून काटकर जाना पड़ता था।
मुझे याद है हेमा मालिनी ने शो के निर्माताओं को कॉल कर कहा था कि मुझे लिपस्टिक नहीं लगाने को कहें ताकि मेरा किरदार ज्यादा असली नजर आए।’ दीपिका ने राजनीति भी जॉइन की थी और वो 1991 से 1996 तक सांसद भी रहीं। उद्योगपति हेमंत टोपीवाला से शादी के बाद दीपिका ने निजी जीवन को प्राथमिकता दी थी और वो लाइमलाइट से दूर हो गई थीं। हाल ही में कपिल के शो पर रामायण की टीम ने चौंकाने वाला खुलासा भी किया था। राम का रोल करने वाले अरुण गोविल ने कहा था कि उन्हें और रामायण के कलाकारों को बोल्ड फोटोशूट के लिए तगड़ी रकम भी ऑफर हुई थी।