अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

हॉकी : भारतीय पुरुष टीम ने स्कॉटलैंड को 6-2 से रौंदा

hockeyग्लासगो । भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2०वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में स्थानीय स्कॉटलैंड को 6-2 से करारी मात दे दी। भारतीय हॉकी टीम की यह लगातार दूसरी जीत है। ग्लासगो नेशनल हॉकी सेंटर में हुए पूल-ए के मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल करते हुए तीन अंक हासिल कर लिए  तथा कुल छह अंक हासिल कर पूल में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। भारत के लिए पेनाल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ रुपिंदर पाल सिंह और वी. आर. रघुनाथ ने दो-दो गोल दागे  जबकि गुरबाज सिंह और गुरविंदर चांडी ने एक-एक गोल किए। पहले पूल मुकाबले में वेल्स को 3-1 से मात देने के बाद बुलंद हौसले से उतरी भारतीय टीम ने दूसरे पूल मुकाबले में बेहद आक्रामक शुरुआत की और मध्यांतर तक 2-० की बढ़त हासिल कर ली। मध्यांतर के बाद भी भारतीय टीम ने हमले जारी रखे और बढ़त को 4-० कर लिया। हालांकि स्कॉटलैंड की टीम की तरफ से निकोलस पाक्र्स और केनी बैन ने गोल कर गोल के अंतर को कम करने की कोशिश जरूर की  लेकिन भारतीय टीम ने एक बार फिर हमला तेज करते हुए मेजबान टीम को 6-2 से करारी मात दे दी।

Related Articles

Back to top button