ज्ञान भंडार
होशियारपुरः ट्रक-बाइक की भिड़ंत में 4 की मौत


घटना का पता चलते ही थाना बुल्लोवाल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हादसा बाद दोपहर तीन बजे हुआ। अमृतपाल पुत्र जसविंदर सिंह (28) निवासी देहरीवाला अपनी पत्नी आरती (26) और दो बेटों भूपिंदर सिंह (6) और गौरव (4) के साथ अपनी बाइक पर गांव वापस जा रहा था।
जब वह होशियारपुर टांडा रोड पर गांव हरदोखानपुर के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (एचपी56-2395) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद ट्रक बाइक को 150 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। अमृतपाल, आरती, भूपिंदर और गौरव की मौके पर ही मौत हो गई।