ज्ञान भंडार

लौंग से करें आसान से उपाय कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति

नई दिल्ली : ज्योतिष शास्त्र में जीवन को सफल और सरल बनाने के लिए लोग कई उपाय करते हैं. अगर वह इन उपायों को सही ढंग से करते हैं, तो उसे हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और उसके जीवन में खुशियों का आगमन होता है. अब ऐसे में इन सभी उपायों में से एक लौंग के उपाय है, ज्योतिष की माने तो, लौंग का शास्त्रों में विशेष महत्व है.अगर आप घर में पूजा के दौरान लौंग का उपयोग करते हैं, तो घर की नकारात्मकता दूर हो जाती है. ऐसे में आइए आज हम आपको अपने इस लेख में लौंग के कुछ उपायों के बारे में बताएंगे, जिन उपायों को करने से अगर आपकी कुंडली में कालसर्प दोष है, तो उससे आपको मुक्ति मिल जाएगी और आर्थिक तंगी जैसी समस्याएं भी दूर हो जाएंगी.

अगर आप घर से किसी जरूरी काम के लिए निकल रहे हैं, तो मुंह में दो लौंग डालकर निकलें. इससे आपको विशेष लाभ होगा. इससे आप जिस भी काम को करने जा रहा हैं, उसमें आपको जल्द सफलता मिलेगी.

अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो शुक्रवार के दिन गुलाब के फूल और दो लौंक मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ी बांधकर जहां आप पैसे रखते हैं, वहां रख दें, इससे आर्थिक तंगी जैसी समस्याओं से आपको छुटकारा मिल जाएगा.

यदि किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष है, तो उस व्यक्ति को शुक्ल पक्ष के सोमवार को शिवलिंग पर रोजाना दो लौंग अर्पित करना चाहिए. इस उपाय को आपको लगातार 40 दिनों तक करना है. इससे आपको कालसर्प दोष के दुष्प्रभावों से मुक्ति मिल जाएगी और शुभ फल की भी प्राप्ति होगी.

Related Articles

Back to top button