उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

10वां अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव सीएमएस में 5 अप्रैल से

94 देशों की शिक्षात्मक बाल फिल्मों का होगा प्रदर्शन, फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ, बाल कलाकार एवं प्रदेश सरकार के मंत्रीगण बढ़ायेंगे समारोह की गरिमा

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में विश्व का सबसे बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आई.सी.एफ.एफ.- 2018) आगामी 5 अप्रैल से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। छात्रों व युवाओं के नैतिक, चारित्रिक व आध्यात्मिक विकास को समर्पित इस नौ-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 94 देशों की 1510 शैक्षिक बाल फिल्में निःशुल्क प्रदर्शित की जायेंगी। इसके अलावा, अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव के अन्तर्गत फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ, बाल कलाकार, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्रीगण आदि समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे। उक्त जानकारी आज यहाँ आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने पत्रकारों को दी। इस अवसर पर आई.सी.एफ.एफ.-2018 के फेस्टिवल डायरेक्टर एवं सी.एम.एस. फिल्म्स व रेडियो डिवीजन के हेड श्री वर्गीश कुरियन भी उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. के फिल्म्स डिवीजन के तत्वावधान में यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव लखनऊ की सरजमीं पर लगातार दसवीं बार 5 से 13 अप्रैल तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी का चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास करना है।

प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए डा. गाँधी ने बताया कि सी.एम.एस. के लिए यह बड़े गर्व व प्रसन्नता का विषय है कि बाल फिल्मोत्सव में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कई प्रख्यात हस्तियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव का उद्घाटन आगामी 5 अप्रैल को प्रदेश के औद्योगित विकास मंत्री सतीश महाना करेंगे। इसके अलावा, 6 अप्रैल को प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, 7 अप्रैल को प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित, 8 अप्रैल को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 9 अप्रैल को महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी, 10 अप्रैल को श्रम एवं रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, 11 अप्रैल को वित्तमंत्री श्री राजेश अग्रवाल, 12 अप्रैल को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह एवं 13 अप्रैल को ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा पधारकर समारोह की गरिमा को बढ़ायेंगे।

इसके अलावा, बाल फिल्मोत्सव के 9 दिनों में फिल्म जगत की दिग्गज हस्तियाँ एवं बाल कलाकार किशोरों व छात्रों का उत्साहवर्धन करेंगे। फिल्म जगत की इन दिग्गज हस्तियों में अभिनेता मुकेश खन्ना, अभिनेता परीक्षित साहनी, अभिनेता रजा मुराद, अभिनेता जितेश सिंह देव, अभिनेता अनूप सोनी, अभिनेत्री स्मिता मोहला, अभिनेत्री दीपिका टोपीवाला, अभिनेत्री सुश्री तस्नीम शेख, गायक श्री अभिजीत घोषाल, कामेडियन श्री दीपू श्रीवास्तव, फिल्म लेखक श्री अतुल तिवारी एवं फिल्म निर्माता जयन्त गिलतार आदि प्रमुख हैं, जबकि बाल फिल्मोत्सव में पधारने वाले बाल कलाकारों में अनुष्का सेन, नमन जैन, रिया शुक्ला, अमय पाण्डया, भावेश बालचन्दानी, सिद्धार्थ निगम, अवनीत कौर, सुहानी भटनागर, दर्शील सफारी एवं रित्विक सहोर आदि प्रमुख हैं। डा. गाँधी ने आगे बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में विभिन्न श्रेणियों के अन्तर्गत सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को 10 लाख रूपये के नगद पुरस्कारों से नवाजा जायेगा। सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्मों का चयन एक अन्तर्राष्ट्रीय ज्यूरी द्वारा किया जायेगा, जिनमें डा. मार्गडेसी ओगेडा (केन्या), एन्टोनियो ला कैमरा (इटली), ग्नाना राजशेकरन (भारत), मकरंद साठे (भारत) एवं डा. संतवाना बार्डोलोई (भारत) शामिल हैं। इसके अलावा, बाल ज्यूरी सदस्यों में डी. श्रीराम, रितिका श्रीवास्तव एवं श्रेष्ठ सिंह शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button