10 फीट गहरे नाले में गिरीं बीजेपी सांसद, बुरी तरह घायल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/112406-poonam-bjp.jpg)
जामनगर। गुजरात के जामनगर में सोमवार को बीजेपी सांसद पूनम मदाम करीब 10 फीट गहरे नाले में गिर पड़ीं। घटना उस वक्त हुई जब इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा था। घटना में पूनम मदाम के सिर और पैर में चोटें आई है और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि पूनम जामनगर की एक लोकप्रिय नेता हैं और वह शहर के जाला राम नगर के लोगों से मुलाकात करने गई थीं।
पूनम मदाम को तुरंत बाहर निकाला गया
पूनम मदाम एक नाले पर खड़ी थी और उनके साथ कई और लोग भी वहां मौजूद थे। बताया जा रहा है कि नाले पर प्लास्टिक लगा हुआ था और शायद किसी का ध्यान उस तरफ नहीं गया और सांसद इस दुर्घटना का शिकार हो गईं। सांसद के नाले में गिरते ही वहां मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम हरकत में आई और उन्हें बाहर निकाला।
हालत गंभीर नहीं है
घटना में सांसद को सिर में भी काफी चोटें आई हैं, उनके काफी खून निकला है। डॉक्टरों ने बताया है कि उन्हें सिर और पांव में चोट आई है। हालांकि, उनकी हालत गंभीर नहीं है। पूनम मडाम गुजरात के जामनगर से बीजेपी की सांसद हैं। इससे पहले वह विधायक भी रह चुकी हैं।