100 मरीज थे तब 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य किया, 550 केस होते ही लॉकडाउन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह दस बजे राष्ट्र के नाम सम्बोधन के दौरान कहा कि भारत ने समय रहते कोरोना को रोकने की कोशिशें शुरू कर दी थीं, इसलिए देश में संक्रमण को काफी हद तक काबू किया जा सका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हमारे यहां कोरोना का एक भी केस नहीं था, उससे पहले ही भारत ने कोरोना प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी। 100 मरीज थे उससे पहले ही विदेश से आए हर यात्री के लिए 14 दिन का आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया था।
मॉल, थिएटर, क्लब, जिम बंद किए जा चुके थे। 550 केस थे तब लॉकडाउन कर दिया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये ऐसा संकट है, जिसमें किसी भी देश के साथ तुलना करना उचित नहीं है। फिर भी हम कुछ सच्चाइयों को नकार नहीं सकते। ये भी सच्चाई है कि दुनिया के बड़े-बड़े सामर्थ्यवान देशों में कोरोना के आंकड़े देखें तो उनकी तुलना में भारत बहुत संभली हुई स्थिति में है।