राष्ट्रीय

11 साल बाद शहाबुद्दीन जेल से रिहा, कहा- नीतीश नहीं लालू हमारे नेता

shahabuddin-llभागलपुरः बिहार के भागलपुर विशेष केन्द्रीय कारा में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को आज सुबह रिहा कर दिया गया। सीवान के चर्चित तेजाब कांड में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शनिवार सुबह वह भागलपुर जेल से रिहा हुए। उन्हें कुछ दिनों पहले पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के आरोपों में घिरने के बाद सीवान से भागलपुर जेल शिफ्ट किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद शहाबुद्दीन 1300 गाड़ियों के काफिले के साथ सीवान रवाना हुए। जेल से बाहर आने के बाद शहाबुद्दीन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार विशेष परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं और उनका, नीतीश का संबंध ठीक नहीं है। नीतीश केवल बिहार के मुख्यमंत्री हैं राष्ट्रीय नेता नहीं। शहाबुद्दीन ने कहा, ‘लालू यादव ही हमारे नेता हैं। मुझे उनकी ही छत्रछाया में रहना है। मैं अपनी छवि क्यों बदलूं? मैं जैसा हूं, 26 साल तक लोगों ने मुझे इसी रूप में स्वीकार किया है। सब जानते हैं कि मुझे फंसाया गया था। कोर्ट ने मुझे जेल भेजा और अब कोर्ट ने ही मुझे आजाद किया है।
शहाबुद्दीन ने पत्रकारों के पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बयान को वह गंभीरता से नहीं लेते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता जान रही हैं कि उन्हें फंसाया गया है। शहाबुद्दीन दो भाइयों की तेजाब से नहलाकर हत्या करने और बाद में हत्याकांड के इकलौते गवाह उनके तीसरे भाई राजीव रौशन की हत्या के मामले में भागलपुर जेल में बंद थे। दोहरे हत्याकांड में उन्हें हाईकोर्ट से फरवरी में ही जमानत मिल चुकी थी।बुधवार को गवाह की हत्या के मामले में भी अदालत ने उनकी जमानत मंजूर कर ली, जिसके बाद उनकी रिहाई हुई।

Related Articles

Back to top button