देश में कोविड-19 संक्रमण के 11,271 नए मामले आए हैं और पिछले 24 घंटों में 285 लोगों की मौत दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 11,376 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए. नए मामले आने के बाद देश में संक्रमण के कुल केस की संख्या 3,44,37,307 हो गई है. वहीं एक्टिव केस (इलाज करा रहे मरीज) की संख्या घटकर 1,35,918 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.39 फीसदी है. वहीं देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3.38 करोड़ से अधिक है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण से ठीक होने वालों की दर फिलहाल 98.26 फीसदी है. वहीं भारत में कोविड-19 से अब तक 4,63,530 लोगों की मौत हो चुकी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.35 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं.
नए दर्ज किए गए केस में पॉजिटिविटी रेट 0.90 फीसदी दर्ज की गई, जो पिछले 41 दिनों से 2 फीसदी से भी कम है. वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.01 फीसदी पर है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, शनिवार को देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए 12,55,904 सैंपल की जांच की गई. देश में कोविड महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक 62.37 करोड़ से ज्यादा सैंपल की टेस्टिंग की जा चुकी है.
कोविड-19 के खिलाफ जारी वैक्सीनेशन के तहत देश में अब तक 112.01 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को देश भर में 57.43 लाख डोज लगाई गई. भारत में अब तक 75.03 करोड़ लोगों को पहली डोज और 36.97 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. मंत्रालय ने शनिवार को बताया था कि केंद्र सरकार की ओर से देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीके की 123 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराई जा चुकी हैं. इनमें 18 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जानी बाकी हैं.
देश में संक्रमण के नए केस में आधे से अधिक मामले केरल में दर्ज किए गए हैं. केरल में शनिवार को संक्रमण के 6,468 नए केस सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 50,55,224 हो गई है. इसके अलावा 23 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 35,685 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक्टिव केस संख्या 68,630 है, जिनमें से 6.7 प्रतिशत अस्पताल में भर्ती हैं.